
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए SSP अजय सिंह के निर्देशों पर अभियान।।
रश ड्राइविंग करने वाले चालक अपने साथ साथ सड़क पर अन्य लोगों की जान पर भी पड़ते हैं भारी।।
नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ चला दून पुलिस का डंडा।।
सड़क पर रश ड्राइविंग, स्टंट,ट्रिपल राइडिंग करने वालों के खिलाफ दून पुलिस का अभियान।।
रायपुर पुलिस ने मयूर विहार सहस्त्रधारा रोड, मालदेवता रोड, थानो रोड और बालावाला रोड पर चलाया अभियान।।
रश ड्राइविंग, स्टंट,ट्रिपल राइडिंग से उपद्रव कर वाहन चलाने पर 24 वाहन सीज।।
36 वाहनों का चालान कर वसूला गया 20,000 का जुर्माना।।




