
पेट्रोल पंप पर कर्मचारी से मारपीट करने का मामला।।
CCTV के आधार पर प्रेमनगर पुलिस में मुख्य आरोपी अरेस्ट।।
आरोपी दीपक गाड़ी में CNG डलवाने पहुंचा था पेट्रोल पंप।।
दूसरी गाड़ी के पीछे खड़े हो लगातार बजा रहा था हॉर्न।।
कर्मचारी द्वारा मना कर आग बबूला हुआ कार सवार ।।
अपने साथियों को लेकर वापस पहुंच पहुंच कर्मचारी से की मारपीट।।
पुलिस ने सख्ती कर मुख्य आरोपी को किया अरेस्ट, अन्य आरोपियों की तलाश जारी।।
31 जुलाई को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कृष्णा पेट्रोल पंप की थी घटना।।




