
न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ प्रदेश भर में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन।।
न्यायिक अधिकारियों पर अभद्रव्यवहार, भृष्टाचार सहित लगाए गंभीर आरोप।।
बार काउंसिल उत्तराखंड के अध्यक्ष ने व्यवस्था सुधारने की रखी मांग।।
गरीब आदमी को नही मिल रहा न्याय,बड़े लोगों की ही प्राथमिकता पर की जा रही सुनवाई.. अध्यक्ष बार काउंसिल
कोर्ट रूम में CCTV लगवाने की भी रखी मांग,ताकि गरीब आदमी को भी मिल सके न्याय।।
प्रदेश भर के सभी न्यायालयों में आज कोई अधिवक्ता नही हुआ पेश।।
बीते दिनों देहरादून कोर्ट रूम में महिला के अचानक बेहोश होने पर मदद न करने पर भी जताया रोष..बार अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल
अधिवक्ताओं के साथ न्याय अधिकारी के व्यवहार सुधारने की रखी मांग।।




