
देहरादून
हरिद्वार देहरादून और उधमसिंहनगर में हुई घटनाओं को लेकर DGP सख्त।।
तीनों जिलों के कप्तानों को तीन दिन में खुलासे के लिए दिया अल्टीमेटम।।
खुलासा न कर पाने पर संबंधित थाना प्रभारी और सीओ को हटाने की कही बात।।
अगर 3 दिनों में नही कर सके खुलासा तो संबंधित जिलों के कप्तानों को भी अपराध नियंत्रण में माना जाएगा नाकाम।।
हरिद्वार में सिपाही पर बदमाशों की फायरिंग,उधमसिंहनगर में खनन कारोबारी की हत्या और दून में डोईवाला डकैती के मामलों के खुलासे के लिए दिया अल्टीमेटम।।
पुलिस मुख्यालय से DGP अशोक कुमार द्वारा तीनों जिलों के कप्तानों को अल्टीमेटम जारी।।




