
गंगा का जलस्तर बढ़ने से ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट,चन्द्रेश्वर नगर के साथ ही कई इलाके हुए जलमग्न।।
स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे SSP दलीप सिंह कुँवर ने राफ्ट की मदद से किया निरीक्षण।।
साथ ही जलमग्न हुए परिवारों को रेस्क्यू करने की संभाली कमान।।
कई घरों में फसे तकरीबन 25 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि चन्द्रेश्वर नगर का लेवल गंगा से नीचे है जब तक गंगा का जलस्तर नही घटा तब तक हालात ऐसे ही रहेंगे।।
एसएसपी के सहयोगी एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और सीओ संदीप भी रहे मौजूद।।
इसीलिए जलमग्न इलाकों में रहने वाले सभी परिवारों से सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की अपील।।
साथ ही मौसम विभाग के अलर्ट के चलते सभी थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारियों को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश।।




