ऊधमसिंह नगर
यहाँ पुलिस ने बरामद किए सैकड़ो मोबाइल वापस पाने वालों के खिले चेहरे

उधम सिंह नगर पुलिस ने बरामद किए 100 से ज्यादा मोबाइल।।
अलग अलग थाना क्षेत्रों से खोए थे सभी मोबाइल फोन।।
कई लोगों को SSP ने बरामद मोबाइल फोनों को किया वापस।।
खोया मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरों पर दिखी मुस्कान किया।।
15 लाख से ज्यादा कीमत के फोन बरामद करने पर उधम सिंह नगर पुलिस का जताया आभार।।
सौ से ज्यादा खोए फोन बरामद करने वाली SOG की पुलिस टीम को SSP ने किया सम्मानित।।




