ऊधमसिंह नगर
पुलिस कर्मी से रायफल लूटने वाला बदमाश अरेस्ट

काशीपुर।।
पुलिस से मारपीट कर इंसास रायफल लूटने का मामला।।
हथियार लूटने वाले एक बदमाश को किया अरेस्ट।।
गिरफ्तार बदमाश रहमान से इंसास रायफल बरामद।।
अभी तक इंसास रायफल की नही मिली मैगजीन।।
दूसरे बदमाश हैदर की तलाश में जुटी काशीपुर पुलिस।।
रहमान और हैदर पर पूर्व में भी दर्ज है चोरी लूट के मुकदमे।।
दोनों बदमाशों ने अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी चौराहे पर घटना को दिया था अंजाम।।
SP काशीपुर के नेतृत्व में बनाई गई थी पुलिस टीम।।




