ऊधमसिंह नगर
जन जगरूकता के लिए खुद सड़कों पर नजर आए SSP

ट्रैफिक नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए SSP ने संभाल मोर्चा।।
यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए खुद सड़कों पर निकाली जागरूकता रैली।।
हिंदुस्तान जिंक कंपनी के साथ मिलकर सिडकुल पंतनगर में स्वयं बाइक चला दिया संदेश।।
SSP मंजुनाथ टीसी,SP क्राइम चंद्रशेखर घोड़के सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी जन जागरूकता रैली में रहे मौजूद।।
सड़क पर आने जाने वाले वाहन चालकों को बताई हेलमेट,सीटबेल्ट की महत्वता।।
छोटी सी लापरवाही जिंदगी पर पड़ सकती है भारी इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की SSP ने की अपील।।




