
देहरादून
शहीदों को दी जाएगी आज अंतिम विदाई
जम्मू आतंकी हमले में हुए थे उत्तराखंड के 5 शाहिद
शहीदों के पार्थिव शरीर आज पहुंचेंगे घर।।
अंतिम दर्शनों के बाद सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी विदाई।।
पूर्णानंद घाट ऋषिकेश में शहीद हुए विनोद सिंह भंडारी का होगा अंतिम संस्कार।।
भानियावाला के अठुर वाला में रहता है शहीद विनोद सिंह का परिवार।।
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए स घर पर जुटने लगे स्थानीय और रिश्तेदार।।




