
उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण टनल में फंसे श्रमिकों का रेस्क्यू जारी।।
मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में रातभर जारी रहा राहत, बचाव अभियान।।
मौके पर मौजूद अन्य बचाव दलों ने भी टनल की कार्यदायी संस्था से समन्वय करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का किया प्रयास।।
वही हॉरिजॉन्टल हाइड्रोलिक मशीन की मदद से भी श्रमिकों तक पहुंचने का प्रयास जारी।।
हरिद्वार देहरादून से भेजे गए एमएस पाइप से लदे ट्रैकों के पहुंचने लगे है।।
टनल के अंदर ऑगर मसीन के लिए बनाया जा रहा प्लेटफार्म।।
ऑगर मसीन की मदद से ही एमएस पाइप पहुंचाए जाएंगे मजदूरों तक।।
ताकि एमएस पाइप में घुस कर बाहर निकल सकें मजदूर।।
टनल में हर स्तर पर रेस्क्यू कार्य जारी,दिन रात चल रहा राहत बचाव कार्य।।




