September 24, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

एक्स आर्मी पर्सन के फर्जी दस्तावेज बना कर विदेशों में नौकरी लगवाने का मामला,आर्मी इंटेलिजेंस और STF कर रही सत्यापन,नेशनल एजेंसियों से भी साधा संपर्क

Advertisements
Ad 3

देहरादून।।
एक्स आर्मी पर्सन के फर्जी डिस्चार्ज कार्ड मामला।।

विदेशों के संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग कर रहे काम।।

दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर विदेशों में पाई नौकरी।।

मामलें की संवेदनशीलता देखते हुए उत्तराखंड STF और आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट कर रही सत्यापन।।

पूर्व में भी STF ने फर्जी डिस्चार्ज कार्ड के आधार पर नौकरी लगवाने वाले गिरोह का किया था खुलासा।।

गिरोह के सदस्य रघुवीर सिंह विक्की थापा सहित 3 को भेजा था जेल।।

जाँच में कई तथ्य आए सामने अभी भी कई लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विदेशों में कर रहे नौकरी।।

प्लेसमेंट एजेंसीज के खिलाफ STF तैयार कर रही रिपोर्ट नेशनल एजेंसी को भेजने की तैयारी।।