February 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

उच्च न्यायालय ने शर्तो के साथ हटाई चार धाम यात्रा पर लगी रोक…जाने किया रहेगी शर्त

उत्तराखंड।।
चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटी।।

उच्च न्यायालय ने शर्तो के साथ चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाई।।

रोजाना बद्रीनाथ धाम में 1200 केदारनाथ धाम में 800 गंगोत्री 600 और यमनोत्री में 400 श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन।।

श्रद्धालुओं को साथ लानी होगी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन सर्टिफिकेट।।

साथ ही श्रद्धालु किसी भी कुंड में नही कर सकेंगे स्नान।।

चारो धामों में राज्य सरकार को तैनात करना होगा पर्याप्त पुलिस बल।।