
हरिद्वार।।
फर्जी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बनाने का मामला।।
हरिद्वार पुलिस ने मामलें में फरार चल रहे दंपति को किया अरेस्ट।।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से दर्ज करवाया गया था मुकदमा।।
जाँच के दौरान हुए कई खुलासे,नियमों को ताक पर रख लिया गया था टेंडर।।
शरद पंत और पत्नी ने पूर्व में लिया था उच्च न्यायालय से अरेस्टिंग स्टे।।
स्टे समाप्ति के बाद से दोनों चल रहे थे फरार।।
देर रात नोएडा स्थित आवास से हरिद्वार पुलिस ने किया अरेस्ट।।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में गठित की गई थी SIT।।
गिरफ्तार दंपति को पुलिस ने न्यायालय में किया पेश।।
हरिद्वार SSP योगेंद्र रावत ने प्रेसकांफ्रेस कर दी जानकारी।।
More Stories
पत्थरबाजों के पर कतरने की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस, कप्तान के निर्देशों पर यूपी के कई जिलों में पुलिस ने डाला डेरा
हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र डोभाल का कड़ा एक्शन, विधायक सहित सैकड़ों समर्थकों पर मुकदमा
दो नेताओं की लड़ाई से हरिद्वार में तनाव,भीड़ ने पुलिस पर किया पत्थराव तो करना पड़ा लाठीचार्ज