January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश,STF ने 3 को किया अरेस्ट

रुड़की।।

बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश।।

युवाओं को भर्ती परीक्षा में पेपर उपलब्ध करवाने की एवज में लेते थे पैसा।।

STF ने तीन आरोपियों को हरिद्वार रुड़की से किया अरेस्ट।।

आरोपियों के पास से 3 मोबाइल एक लैपटॉप और फर्जी नियुक्ति लेटर बरामद।।

पूछताछ में पीपर लीक और परीक्षा केंद्रों के संबंध में नही हुई कोई पुष्टि।।

सुधीर सहारनपुर और डेविड,मंजीत हरिद्वार के है रहने वाले।।