October 2, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

हरिद्वार पुलिस के लिए सरदर्द बना गिरोह शिकंजे में,यहाँ पकड़ा गया अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह

Advertisements
Ad 3

हरिद्वार।।

हरिद्वार पुलिस ने किया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा।।

गिरोह के पकड़े गए 5 शातिर चोरों से चोरी की 8 मोटरसाइकलें बरामद।।

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा हर मोटरसाइकल की मास्टर चाबी रखते थे अपने पास।।

मौका देखते ही मोटरसाइकल चोरी की वारदात को देते थे अंजाम।।

भगवानपुर,पत्थरी और कलियर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी मोटरसाइकलें बरामद।।

शातिर चोर गिरोह सस्ते दामों में बेचते थे चोरी की मोटरसाइकलें।।

पकड़े गए आरोपियों में मेहराजखां,इस्माइल,साहिल,दीपक सोम और अक्षय सोम थे शामिल।।

भगवानपुर पुलिस को घटना के बाद मिली थी लीड हुआ बड़ा खुलासा।।