
हरिद्वार।।
आदेशों की अवहेलना करने और समय से अधिकारियों को सूचना न पहुंचाने का मामला।।
मामले में डीजीपी ने लिया एक्शन सहायक उपनिरीक्षक(एम) को किया निलंबित।।
बहादराबाद निवासी ने धोखाधडी का दर्ज करवाया था मुकदमा।।
मुकदमे की तफ्तीश के दौरान जाँचधिकारी बना रहे थे वादी पर समझौते का दबाव।।
पीड़ित वादी ने पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की थी शिकायत।।
जाँचधिकारी पर धोखाधडी के मुकदमे में दूसरे पक्ष से समझौता करने के लिए दबाव बनाने का था आरोप।।
डीजीपी अशोक कुमार ने 22 दिसंबर 2020 में की थी समीक्षा और दिए थे निर्देश लेकिन समय से उच्चाधिकारियों तक नही पहुंचे आदेश।।
DGP अशोक कुमार ने सहायक उपनिरीक्षक आलोक कुमार को निलंबित करने के लिए SSP हरिद्वार को दिए निर्देश।।
More Stories
पत्थरबाजों के पर कतरने की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस, कप्तान के निर्देशों पर यूपी के कई जिलों में पुलिस ने डाला डेरा
हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र डोभाल का कड़ा एक्शन, विधायक सहित सैकड़ों समर्थकों पर मुकदमा
दो नेताओं की लड़ाई से हरिद्वार में तनाव,भीड़ ने पुलिस पर किया पत्थराव तो करना पड़ा लाठीचार्ज