हरिद्वार।।
झाड़ियों में पडी मिली पुरुष की सर कटी लाश।।
सर कटी लाश मिलने से आस पास के इलाकों में सनसनी।।
मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस।।
अज्ञात शव को लिया कब्जे में पोस्टमार्टम की लिए भेजा जिला अस्पताल।।
पुलिस के मुताबिक तकरीबन एक महीने पुराना है शव।।
सिडकुल थानें से 500 मीटर दूरी पर झाड़ियों में पडा था शव।।
पुलिस द्वारा शव की पहचान के किये जा रहे प्रयास।।
सिडकुल थाना क्षेत्र की है घटना।।।
More Stories
नशा तस्कर और हरिद्वार पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ एक बदमाश घायल स्मैक बरामद
सोशल मीडिया पर अश्लील और जानलेवा कंटेंट पोस्ट करने वालों को हरिद्वार पुलिस ने पढ़ाया मार्यदा का पाठ
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर हरिद्वार में दरगाह पर मुस्लिम समाज ने चढ़ाई चादर की शांति की दुआ