April 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

यहां मिली सर कटी लाश, इलाके में दहसत का माहौल

हरिद्वार।।
झाड़ियों में पडी मिली पुरुष की सर कटी लाश।।

सर कटी लाश मिलने से आस पास के इलाकों में सनसनी।।

मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस।।

अज्ञात शव को लिया कब्जे में पोस्टमार्टम की लिए भेजा जिला अस्पताल।।

पुलिस के मुताबिक तकरीबन एक महीने पुराना है शव।।

सिडकुल थानें से 500 मीटर दूरी पर झाड़ियों में पडा था शव।।

पुलिस द्वारा शव की पहचान के किये जा रहे प्रयास।।

सिडकुल थाना क्षेत्र की है घटना।।।