हरिद्वार।।
STF का एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान।।
102 ग्राम हीरोइन के साथ ड्रग डीलर अरेस्ट।।
लग्जरी1 कार का इस्तेमाल कर रहा था ड्रग्स की तस्करी।।
एसटीएफ ने कार से बरामद की 102 ग्राम हीरोइन।।
यू तो उत्तराखंड पुलिस नशे की सप्लाई को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है लेकिन नशा तस्कर भी कम नही शातिर ड्रग्स डीलर सप्लाई के लिए नए नए पैंतरे अपना रहे है फिर चाहे बच्चों महिलाओं को हथियार बनाना हो या पुलिस की आँखों में धूल झोंकने के लिए लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल ताकि पुलिस उन गाड़ियों पर बिना शक हुए पास होने दें लेकिन अब पुलिस भी शातिर तस्करों की हर चाल से एक कदम आगे चल रही है और यही वजह है कि आए दिन पुलिस नशा तस्करों की सप्लाई चेन तोड तस्करों पर कमर तोड़ कार्यवाही कर रही है उसी क्रम में एसटीएफ ने बरेली के ड्रग डीलर बबलू मौर्य को हरिद्वार के चंडीपुल से गिरफ्तार किया है पुलिस पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ये ड्रग्स नए साल के जश्न के लिए बरेली से हरिद्वार देहरादून में सप्लाई के लिए आर्डर पर लाई गई थी अब एसटीएफ उन ड्रग डीलरों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है जो जो बरेली के तस्करों से ड्रग्स की सप्लाई लेते थे
More Stories
सर्राफा व्यापारी से डकैती का खुलासा करने वाली हरिद्वार पुलिस को DGP ने 1 लाख का ईनाम देने की घोषणा
दिन दहाड़े ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने वाला एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर
सीएम की सख्ती का नही कोई असर यहाँ तय समय सीमा के बाद भी शराब की बिक्री