October 2, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

उत्तराखंड सरकार लिखी कार से लाखों की स्मैक बरामद 3 अरेस्ट

Advertisements
Ad 3

हरिद्वार

उत्तराखंड ADTF की नशे के खिलाफ जंग जारी।।

फिर धरदबोचे तीन नशा तस्कर,95 ग्राम स्मैक बरामद।।

चंडीघाट पुलिस चौकी बेरियर पर चेकिंग के दौरान पकडी कार।।

प्राइवेट गाड़ी पर लिखा मिला उत्तराखंड सरकार।।

गाड़ी के मालिक सत्यम अरोड़ा के पिता इनकम टैक्स विभाग में तैनात इसीलिए गाड़ी पर लिखा उत्तराखंड सरकार।।

ADTF और श्यामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने किया अरेस्ट।।

हरिद्वार निवासी जान आलम,हारून और अमजद नाम के तीन तस्कर गिरफ्तार।।

बरेली से हरिद्वार सप्लाई के लिए लाई जा रही थी तकरीबन 7 लाख की स्मैक।।

निजी गाड़ी पर लिखा गया उत्तराखंड सरकार के सम्बंध में भी की जा रही कार्यवाही।।

हरिद्वार के चंडीघाट बेरियर पर पकडे गए नशा तस्कर।।