
हरिद्वार
सरकारी लोक लुभावनी फर्जी स्कीम दिखा कर ठगी का मामला।।
26 अरब 18 करोड़ 40 लाख दर्शा दस हजार से ज्यादा लोगों को लगा चुके चुना।।
सरकारी स्कीम के तहत लोन दिलवाने के लिए भी लोगो को देते थे झांसा।।
हेल्थ केअर लिमिटेड, इंटरनेशनल बुद्धिष्ट फाउंडेशन,इंटरनेशनल स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खोल रखी थी फर्जी संस्थाएं।।
फर्जी संस्थाओं का डायरेक्टर कृष्णकांत को रानीपुर से किया अरेस्ट।।
आरोपी कृष्णकांत से फर्जी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक एविडेन्स भी हुए बरामद।।
ठग गिरोह के अन्य सदस्य ठगी के मामलों में ही जेल में है बंद।।
कृष्णकांत भी हाल में ही जमानत पर आया था बाहर।।
फर्जी संस्थाओं के जरिये आम जनता को दिखाते थे बेस्ट इन्वेस्टमेंट के सपने।।
पिछले एक महीने से एसटीएफ मामलें में उत्तराखंड STF कर रही थी मामले में जांच।।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम भूमि घोटाले के मास्टरमाइंड की CBI जाँच को लेकर मोर्चा के हल्ला बोल
अपराधियों पर मित्र पुलिस का शिकंजा,DGP ने भी की हरिद्वार पुलिस की सराहना
ANTF और औषधि विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा की गई छापेमारी से हड़कंप