हरिद्वार
सरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट।।
शुटकेश में डाल ठिकाने लगाने ले जा रहा था युवती का शव।।
होटल व्यवसायी की जागरूकता और पुलिस की सतर्कता से पकडा गया हत्यारोपी प्रेमी।।
आरोपी के मुताबिक मृतका आरोपी गुलबेज की थी प्रेमिका।।
परिजनों के कहने पर प्रेमी से नही परिवार वालों की मर्जी से करना चाहती थी निकाह।।
जिसके चलते ही आरोपी प्रेमी ने पहले से ही प्लान बना युवती को बुलाया था होटल।।
जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाया था प्रेमिका को,तकिया से मुंह दबा कर की हत्या।।
होटल के कमरा नंबर 301 में हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की था फिराक में।।
पिरान कलियर थाना पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को अरेस्ट कर भेजा जेल।।
More Stories
नशा तस्कर और हरिद्वार पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ एक बदमाश घायल स्मैक बरामद
सोशल मीडिया पर अश्लील और जानलेवा कंटेंट पोस्ट करने वालों को हरिद्वार पुलिस ने पढ़ाया मार्यदा का पाठ
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर हरिद्वार में दरगाह पर मुस्लिम समाज ने चढ़ाई चादर की शांति की दुआ