January 16, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

जन्मदिन मनाने के बहाने प्रेमिका को बुलाया था गेस्ट हाउस,उतारा मौत के घाट..ऐसे हुआ खुलासा

हरिद्वार

सरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट।।

शुटकेश में डाल ठिकाने लगाने ले जा रहा था युवती का शव।।

होटल व्यवसायी की जागरूकता और पुलिस की सतर्कता से पकडा गया हत्यारोपी प्रेमी।।

आरोपी के मुताबिक मृतका आरोपी गुलबेज की थी प्रेमिका।।

परिजनों के कहने पर प्रेमी से नही परिवार वालों की मर्जी से करना चाहती थी निकाह।।

जिसके चलते ही आरोपी प्रेमी ने पहले से ही प्लान बना युवती को बुलाया था होटल।।

जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाया था प्रेमिका को,तकिया से मुंह दबा कर की हत्या।।

होटल के कमरा नंबर 301 में हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की था फिराक में।।

पिरान कलियर थाना पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को अरेस्ट कर भेजा जेल।।