September 16, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

SSP अजय सिंह का स्मार्ट पुलिसिंग पर फोकस थानेदारों को भी सिखाए गुर

देहरादून SSP का स्मार्ट पुलिसिंग पर फोकस, सभी थाना प्रभारियों को स्मार्ट पुलिसिंग के सिखाये गुर।।

अपराधों की समीक्षा में दिखे एसएसपी देहरादून के सख्त तेवर।।

पुलिस को तकनीकी रूप से बनाया जा रहा दक्ष, अपराधों के अनावरण में आधुनिक तकनीकों का अधिक से अधिक किया जायेगा उपयोग।।

CRIMAC पोर्टल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर अपराध और अपराधियों के Alert को तत्काल किया जाएगा साझा , NAFIS SOFTWARE के माध्यम से तैयार किया जा रहा है अपराधियों का डाटा बेस।।

सभी थाना क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कराई जा रही है गूगल मैपिंग,अपराधों के अनावरण में होंगे मददगार।।

ई-एफआईआर का शत-प्रतिशत पंजीकरण किया जाये सुनिश्चित।।

विवेचना में लापरवाही बरतने वाले विवेचकों के साथ ही थाना प्रभारी के विरूद्ध भी होगी सख्त कार्यवाही।।

शिकायती प्रार्थना पत्रों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने वाले जांच अधिकारियों के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारी भी आयेंगे विभागीय कार्यवाही के दायरे में।।

नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए नगर व देहात क्षेत्र के लिए बनायी गई स्पेशल टीमें,एसओजी प्रभारी के अधीन करेंगी कार्य।।

पिट एनडीपीएस एक्ट में प्रभावी कार्यवाही के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 10 उपनिरीक्षकों को किया कार्यालय में सम्बद्ध।।

नशा तस्करों द्वारा अर्जित अवैध सम्पत्ति पर सख्त और प्रभावी कार्यवाही की तैयारी।।

नशा तस्करों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई को पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत अमल में लाने की कार्यवाही तेज।।

SSP अजय सिंह की अपराध गोष्ठी में SP देहात कमलेश उपाध्याय,SP क्राइम,SP ट्रैफिक सहित सभी सीओ और थानेदार रहे मौजूद।।