
नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे कप्तान।।
अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मलिन बस्तियों में लिया स्थिति का जायजा।।
मद्रासी कॉलोनी और ब्रह्मपुरी इलाके में किया पैदल मार्च।।
मलिन बस्तियों,सुनसान स्थानों,खंडहर जैसे स्थानों पर चेकिंग कर धरपकड़ के दिए निर्देश।।
नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ अवैध संपति भी चिंहित करने के निर्देश।।
नशा तस्करी में लिप्त और नशा करने वाले ठिकानों को लगातार आकस्मिक चेकिंग के निर्देश।।
पूर्व में नशा तस्करी में लिप्त तस्करों की गतिविधियों पर सतर्क नजर बनाए रखने के भी निर्देश।।




