देहरादून
कोविड नियमो की उड रही धज्जियां,कही नेता जी की लापरवाही न पड जाए आम जनता पर भारी

देहरादून
नामांकन स्थल पर खुलेआम उडाई जा रही कोविड नियमो की धज्जियां।।
रोक के बावजूद प्रत्याशियों के साथ अधिक संख्या में आ रहे समर्थक।।
मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर भीड के चलते बढ रहा संक्रमण का खतरा।।
न सोशल डिस्टनसिंग और न ही नजर आ रहे मुँह पर मास्क।।
सिर्फ फ़ोटो खिंचाने की होड में नेता जी और समर्थक मस्त।।
कही नेता जी की लापरवाही न पड जाए आम जनता पर भारी।।




