
ब्रिटेन में सिख युवती से हुए कथित गैंगरेप और ‘‘अपने देश लौट जाओ’’ जैसी टिप्पणी के विरोध में रविवार को सुराज सेवा दल ने प्रेमनगर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ब्रिटिश सरकार का पुतला दहन कर केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि भारत को 200 साल तक गुलाम बनाकर खोखला करने वाले अंग्रेज आज भी अपनी औपनिवेशिक मानसिकता से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस तरह ब्रिटेन में सिख युवती के साथ गैंगरेप कर ‘अपने देश वापस जाओ’ कहा गया, वह मानसिकता शर्मनाक है। बिष्ट ने मांग की कि दोषियों का तत्काल एनकाउंटर हो और भारत सरकार ब्रिटेन से सभी रिश्ते खत्म करे।
उन्होंने चेताया कि यदि केंद्र सरकार ने इस मामले पर ठोस कदम नहीं उठाए, तो सुराज सेवा दल देशव्यापी आंदोलन करेगा।
प्रदर्शन में कावेरी जोशी, पूजा बिष्ट, गीता तोमर, बलजीत कौर, निधि धामी, नीलम, पूजा नेगी, नीतू, डिंपी, सनी विपिन, रवि, विजेंद्र, कुणाल, शिवम, हिमांशु, दीपक, मोनू, रोहित, यश, दिव्यांश समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और ब्रिटिश सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।




