
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए दून पुलिस की प्रतिबद्धता।।
12 घंटे के भीतर चंडीगढ़ से बरामद कर लाए 3 युवतियां।।
परिजनों से नाराज होकर घर छोड़ चली गई थी 3 युवतियां।।
युवतियों के लापता होने पर क्विक एक्शन में नजर आई रायपुर थाना पुलिस।।
दोस्तों से जानकारी मिलने पर तुरंत चंडीगढ़ के लिए रवाना की गई थी पुलिस टीम।।
चंडीगढ़ के बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर फ़ोटो की मदद से की तलाश।।
तीनों युवतियों को बरामद कर सुरक्षित पहुंचाया उनके घर।।
परिजनों ने भी जताया दून पुलिस का आभार।।




