देहरादून
पति को शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट,प्रेमी संग पत्नी अरेस्ट

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने रचा था पति का हत्याकांड।।
गला दबाकर हत्या के बाद पति के शव को लगाया दिया था ठिकाने।।
जानकारी के मुताबिक शराब पीने का आदि था मृतक पति रोजाना घर मे होता था झगड़ा।।
बीती रात पति को पिलाने के लिए पत्नी ही खरीद कर लाई थी शराब ।।
शराब के नशे में कर चुन्नी से गला दबाकर की पति अमजद की हत्या।।
मसूरी रोड पर स्थित कॉलेज के पीछे नदी में शव को लगाया था ठिकाने।।
पुलिस ने घंटो मृतक की पत्नी से पूछताछ के बाद आरोपी प्रेमी पिंटू और पत्नी जैतून को किया अरेस्ट।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्याकांड का खुलासा।।
राजपुर पुलिस को हत्या मामलें में त्वरित एक्शन लेने पर 10 हजार का ईनाम।।



