टिहरी गढ़वाल
स्मैक की सप्लाई करने आए नशा तस्कर को कैम्पटी पुलिस ने किया अरेस्ट

पहाड़ों में सक्रिय नशा तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर।।
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए टिहरी पुलिस की कार्यवाही।।
पकड़े गए तस्कर विकासनगर निवासी शहजाद से लेकर आए थे स्मैक।।
नशा तस्कर नौशाद और आजम से 13.41 ग्राम स्मैक बरामद।।
आरोपी नैनबाग बाजार में किसी व्यक्ति को सप्लाई करने के लिए आए थे।।
पूछताछ में कैम्पटी थाना पुलिस को मिले अहम सुराग।।
नशा तस्करों की चैन तोड़ने की कवायत में जुटी टिहरी पुलिस।।




