
मेरी माटी मेरा देश अभियान का हिस्सा बनी दून पुलिस।।
देहरादून SSP दलीप सिंह कुँवर के नेतृत्व में निकाली जागरूकता रैली।।
पुलिस लाइन से बुद्धा चौक तक बाइक रैली निकाल दिया देश भक्ति का संदेश।।

तो वही बुद्धा चौक से एसएसपी कार्यालय तक निकाली गई पैदल यात्रा।।

जिले भर के सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी सहित पुलिस फोर्स को दिलाई शपथ।।
2047 तक देश को आत्मनिर्भर, विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने में योगदान देने की शपथ।।

साथ ही देश की एकता को बनाए रखने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने की दिलाई शपथ।।
SSP दलीप सिंह कुँवर के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा।।



