हरिद्वार
36 घंटे में अपहरण हुए बच्चे को किया बरामद,अपहरणकर्ता अरेस्ट

हरिद्वार
आठ महीने के अपहरण हुए बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल किया बरामद।।
सीएम धामी ने बच्चे के अपहरण मामलें में लिया था सख्त रुख।।
SSP हरिद्वार अजय सिंह को बच्चे की बरामदगी कर खुलासे के दिए थे निर्देश।।
सीएम के निर्देशों पर एक्शन में हरिद्वार कप्तान ने भी नही छोड़ी कोई कसर।।
जिले भर में लगे CCTV और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर बरामद किया आठ माह का बच्चा।।
बच्चे की बरामदगी के साथ अपहरणकर्ता हरिद्वार पुलिस के हत्थे।।
अपहरण के मामलें में शामिल अपहरणकर्ताओं की अरेस्टिंग जारी।।
अब तक बच्चा अपहरण मामलें में 6 महिलाओं सहित 7 अरेस्ट, पूरे गिरोह को बारे में जुटाई जा रही जानकारी।।
पूरे मामलें में गहनता से की जा रही जाँच, SSP खुद कर रहे मोनेटरिंग।।




