ऊधमसिंह नगर
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए SSP की आम जन से अपील दिलाई शपथ

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम जनता को किया जा रहा जागरूक।।
यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए UDN की जनता को दिलाई गई शपथ।
सभी लोग करें ट्रैफिक नियमों का पालन।।
ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सड़क हादसों में आएगी कमी।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने आम जनों को दिलाई शपथ।।
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की वजह बन रहा ओवर स्पीड,शराब के नशे में गाड़ी चलाना।।
SSP मंजुनाथ टीसी की अपील यातायात के सभी नियमों को ध्यान में रख करें ड्राइव।।
अपने और परिवार के साथ दूसरों का भी रखें ख्याल।।




