नशा मुक्त प्रदेश बनाने की मुहिम में दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही

नशा मुक्त प्रदेश बनाने की मुहिम में दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
नशा तस्कर शिक्षा के हब दून में युवाओं को बना रहे थे निशाना।।
ANTF और सहसपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पकड़े गए 2 तस्कर।।
हिमाचल पोंटा से सप्लाई के लिए लेकर आ रहे थे स्मैक।।
कार सवार दो तस्करों से 8 लाख कीमत की 102.50 ग्राम स्मैक बरामद।।
सहसपुर,विकासनगर और सेलाकुई इलाके में सप्लाई के लिए आए थे तस्कर।।
आरोपी जसवीर सिंह और अतुल कुमार सिरमौर हिमाचल के है निवासी।।
जसवीर जेसीबी तो अतुल टैक्सी चलाने का करता है काम।।
टैक्सी की आड़ में बरेली से स्मैक की करते थे तस्करी।।
सहसपुर थाना क्षेत्र के सभावाला में चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर।।
सहसपुर पुलिस खंगाल रही नशा तस्करों के आपराधिक इतिहास।।
SP देहात कमलेश उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने नशा तस्कर पकड़ने वाली टीम को दिया 5 हजार का ईनाम।।




