देहरादून
अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ एक्शन में दून पुलिस

देहरादून
SSP के निर्देशों पर अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्यवाही जारी।।
कुल्हाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान विकासनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 28 डंपरों पर की गई कार्यवाही।।
मानक से अधिक ओवरलोडिंग कर चलने वाले 7 डंपर किए सीज।।
वही अन्य खामियों में 19 डंपर के चालान तो 2 वाहनों के कोर्ट का चालान ।।
ओवरलोडिंग और अवैध खनन की सामग्री लाने वालों पर सख्त कार्यवाही।।
विकासनगर इंस्पेक्टर ने बनाई विशेष टीम लगातार ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही रहेगी जारी।।
अवैध खनन को लेकर दून पुलिस सख्त,SSP के आदेशों पर अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने की कार्यवाही।।




