
चमोली पुलिस द्वारा कल्पेश्वर धाम में किया गया भंडारे का आयोजन।।
राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में शामिल हुए उर्गम घाटी में कार्यक्रम का आयोजन।।

तो वही स्थानीय ग्राम प्रधान और स्थानीय लोगों ने SP चमोली प्रमेन्द्र डोभाल का भी किया स्वागत।।
स्थानीय लोगों के साथ आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों ने भंडारे में लिया हिस्सा।।
SP चमोली प्रमेन्द्र डोभाल और पुलिस कर्मचारियों ने सेवा भाव से करवाया ग्रामीणों को भोजन।।
शिवरात्रि के मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीणों को गौरा शक्ति एप्प सहित दी गई तमाम जानकारी।।




