
नकली दवा फैक्ट्री प्रकरण में दून पुलिस की बडी कार्यवाही।।
दिल्ली,बिहार,उत्तरप्रदेश,मध्य प्रदेश सहित कई शहरों में करीब 44 स्थानों पर की जाती थी नकली दवाओं की सप्लाई।।
02 वर्षों में की जा चुकी लगभग 7 करोड की नकली दवाओं की सप्लाई।।
माह सितम्बर 2023 में दिल्ली के एक सप्लायर को 90 लाख रुपए की नकली दवाओं की खेप हुई थी सप्लाई।।
विभिन्न राज्यों में नकली दवाओं की खेप के जब्तीकरण हेतु एसएसपी देहरादून ने स्पेशल टीम का गठन कर किया रवाना।।
दून के ड्रग कंट्रोलर को आरोपी द्वारा सप्लाई की गयी नकली दवाओं के सप्लायरों की सूची कार्यवाही के लिए कराई उपलब्ध।।
कई राज्यों केे पुलिस अधीक्षकों को अपने स्तर से नकली दवाओं के जब्तीकरण हेतु किया गया पत्राचार।।
नकली दवा बनाने वाले रैकेट के तह तक जा आरोपियों पर होगी सख्त कार्यवाही…SSP देहरादून




