देहरादून
छात्रवृति घोटले में फरार 15 हजार के ईनामी को STF ने किया अरेस्ट

देहरादून
ईनामी अपराधियो के खिलाफ STF की कार्यवाही जारी।।
छात्रवृत्ति घोटाले का फरार 15 हजार का ईनामी अरेस्ट।।
गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले दो सालों से फरार था आरोपी राहुल विश्नोई।।
सिडकुल थाना में 420,467,468 सहित अन्य धाराओं में दर्ज था मुकदमा।।
उच्च न्यायालय से गठित SIT की टीम ने 2019 में दर्ज करवाया था मुकदमा।।
कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों की 25 लाख छात्रवृत्ति का किया था गबन।।
उत्तराखंड STF ने देहरादून के मोहिनी रोड से आरोपी राहुल विश्नोई को किया अरेस्ट।।




