उत्तराखंडदेहरादून

राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के टिहरी प्रत्याशी नवनीत गुस्साई की रैली में मिला जन समर्थन

राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के जुझारू एवं युवा प्रत्याशी नवनीत गुस्साई लगातार जनता के बीच पहुंच कर जनसंपर्क कर रहे जिससे उन्हें आम जनता का खासा समर्थन भी मिल रहा है वाही मंगलवार को नवनीत गुस्साई द्वारा शहर भर में अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली गई ये रैली परेड मैदान में सभी समर्थक एकत्रित हुए जोकि घंटा घर होते हुए वापस परेड ग्राउंड पहुंची वही रैली के दौरान लोगो ने राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी नवनीत गुस्साई का फूल माला पहना कर स्वागत किया आपको बता दें

नवनीत गुसाईं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी है जिन्होंने राज्य गठन के आंदोलन में अहम भूमिका भी निभाई थी और राज्य की मूल बहुत विकास कार्यो और प्रदेश की जनता के हित मे ही उनके द्वारा राजनीति में उतर कुछ कर गुजरने का ठान लिया है इसके साथ ही नवनीत सक्षम उत्तराखंड का सपना साकार करना चाहते हैं

वही नवनीत गुसाईं ने भाजपा पर हिन्दू मुस्लिम के बीच भेदभाव पैदा कर लड़ाने का आरोप लगाया है इतना नही निर्दली प्रत्याशी बॉबी पंवार को भाजपा की ही बी टीम बताते हुए कहा कि जिनकी उम्र पढ़ने की है अब वो भी चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं

हालांकि लोकसभा के इस महापर्व में भाजपा,काँग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक1 रखी है ऐसे में जब राष्ट्रीय पार्टियों का तय वोट बैंक होने के बावजूद चुनावी मैदान में ताल ठोक कर जीत का परचम लहरा पाना मुश्किल नजर आ रहा है लेकिन बावजूद इसके चुनावी मैदान में उतर नवनीत गुसाईं ने ये भी साफ कर दिया है कि अगर हौसले बुलंद हो तो कुछ भी असंभव नही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button