ऊधमसिंह नगर
ब्याज का पैसा वसूलने के लिए बंधक बना ऐसे करते थे ब्लैकमेल,गैंगेस्टर एक्ट में FIR

ब्याज पर रुपये देने वालों पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही।।
ब्याज लेने के लिए लोगों को बंधक बना करते थे मारपीट।।
नग्न वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की देते थे धमकी।।
पुलिस ने डीएम उधमसिंहनगर से गैंगचार्ट अनुमोदित कराकर ट्रांजिट थाने में दर्ज किया मुकदमा।।
ब्याज का काम करने वाले चिराग अग्रवाल,गोविंद ढाली, देवर्त मंडल और घनशाम बाठला के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा।।
पुलिस के मुताबिक इन दंबगो के खिलाफ स्थानीय लोग शिकायत दर्ज करवाने में भी भय मानते है।।




