देहरादून
पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए ऋषिकेश में नए कॉउंसलिंग सेल गठित, SSP ने किया उद्घाटन

ऋषिकेश में नए महिला कॉन्सलिंग सेल का एसएसपी ने रिबन काट किया उद्घाटन।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने बढ़ते घरेलू विवादों के समाधान के लिए एक अन्य सेल किया गठित।।
ऋषिकेश, रायवाला,रानीपोखरी और डोईवाला थाना क्षेत्रों के सभी मामलों की सेल करेगा कॉउंसलिंग।।
इन चार क्षेत्रों के घरेलू पारिवारिक विवाद निपटाने के लिए नही आना होगा महिला हेल्पलाइन।।
SI मीनू यादव को प्रभारी कॉउंसलिंग सेल के साथ 4 महिला कांस्टेबल नियुक्त।।
महिला हेल्पलाइन में आने वाले कई मामलों की SSP खुद करते है कॉउंसलिंग।।
नव सृजित कॉउंसलिंग सेल की प्रभारी को SSP दलीप सिंह ने दी टिप्स।।



