देहरादूनहरियाणा

5 महीने पहले ससुर फिर तान्या पर जानलेवा हमला और अब पति लापता

पाँच महीने पहले ससुर लापता फिर घायल हालात में तान्या का मिलना और अब पति शुभम भी लापता जी हाँ देहरादून के रायपुर इलाके में पुल के नीचे पड़ी मिली बहु तान्या 13 जनवरी को रायपुर बड़ासी पुल के नीचे लहुलुहान हालत में पड़ी मिली थी जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है …

जाको राखे सान्या मार सके न कोई ये कहावत बिल्कुल सही है ऐसा ही कुछ वाक्या देहरादून में सामने आया है जहाँ मारने वाले ने 24 वर्षीय युवती तान्या की हत्या करने के लिए उसके सर पर गोली तो मारी लेकिन उसके बावजूद तान्या जिंदा बच गई हालांकि अभी तक तान्या की हत्या का प्रयास करने वालों के बारे में कोई जानकारी तो नही मिल सकी है लेकिन 5 महीने पहले ससुर फिर पति का लापता होना और अब तान्या का घायल हालत में मिलना ये सब किसी शाजिस की तरफ इशारा कर रहा है लेकिन अभी भी सवाल ये बना हुआ है कि आखिर इन सब के पीछे कौन है जो पूरे परिवार को खत्म करना चाहता है तान्या के परिवार को मार कर किसका फायदा हो सकता है पति शुभम का भी कुछ पता नही चल पा रहा है फोन भी कई दिनों से बंद है लेकिन अब तक के घटनाक्रम को देख ये तो जरूर साफ हो चुका है कि 24 वर्षीय तान्या के सर से जो गोली निकली है वो किसी हादसे में नही बल्कि किसी के द्वारा उसकी हत्या करने के इरादे से ही मारी गई है क्योंकि एक्सपर्ट बताते हैं की तान्या के सर पर पिस्टल सटा कर गोली मारी गई है

फिलहाल तान्या का असप्ताल में उपचार चल रहा है हालांकि तान्या के सर में गोली लगने की बात पुलिस और डॉक्टरों को भी तब पता चली जब डॉक्टरों के द्वारा करवाये गए सिटी स्कैन की रिपोर्ट सामने आई,वही दून पुलिस इस रहस्मय गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है बुधवार को खुद एसएसपी अजय सिंह भी अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत कर तान्या के बारे में जानकारी लेने के बाद तान्या के परिजनों से भी बातचीत की थी वही तान्या की बड़ी बहन ने बताया की जिस दिन तान्या को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था उस दिन भी उनके पास तान्या की इंस्टाग्राम आईडी से सब कुछ ठीक ठाक होने का मैसेज आया था जिससे ये तो साफ है कि कोई है जो नही चाहता कि तान्या के साथ जो हुआ उसके बारे में किसी को पता चले वही तान्या का पति शुभम भी लापता है उसका फोन भी बंद है इसलिए पुलिस किसी नतीजे पर नही पहुंच पा रही है जहाँ प्रोपर्टी विवाद के चलते शक की सुई तान्या के चचेरे ससुर के परिवार पर जा रही है तो वही पति शुभम के लापता होने की वजह से भी स्तिथि साफ नही हो पा रही है इसीलिए पुलिस को तान्या के होश में आने का भी इंतजार है जबकि एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक पुलिस टीम को हरियाणा सोनीपत भी भेजा गया है और जल्द इस पूरी मिस्ट्री से पर्दा उठाया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button