देहरादून
सीएम कार्यालय में तैनात समस्त विशेष कार्याधिकारी अब नही कर सकेंगे लेटर हैड का इस्तेमाल

देहरादून।।
कार्याधिकारी,जनसंपर्क अधिकारी और कॉर्डिनेटर नही कर सकेंगे लेटर हैड का इस्तेमाल।।
अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के कार्यालय से जारी किए गए आदेश।।
हाल ही में जनसंपर्क अधिकारी नंदन बिष्ट के नाम का लेटर हुआ था वायरल।।
मामले में सीएम ने तत्काल लिया एक्शन जनसंपर्क अधिकारी को किया ससपेंड।।
सत्र में विपक्ष ने भी उठाया था जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी लेटर का मामला।।




