उत्तराखंडदेहरादून

सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा नकद ईनामी.. DGP

उत्तराखंड

सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद करने वालों को मिलेगा ईनाम।।

DGP अशोक कुमार के मुताबिक मददगार लोगों को अब (GOOD SAMARITANS) योजना के तहत किया जाएगा सम्मानित।।।

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क हादसों में होने वाली जनहानि में कमी के लिए शुरू की गई योजना।।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द प्राथमिक उपचार मिले इसके लिए भी उठाए गए कदम।।

पुलिस मुख्यालय स्तर से 25 हजार 10 हजार और 5 हजार तक का मिलेगा नकद ईनाम।

यातायात निदेशालय स्तर से 5 हजार,3 हजार और 2 हजार का मिलेगा ईनाम।।

जबकि जिले स्तर पर भी 3 हजार,2 हजार और 1 हजार का दिया जाएगा नकद ईनाम।।

मानवता और इंसानियत की इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति मदद के लिए सामने आ सकता है।।

सड़क हादसों में होने वाली जनहानि के आंकड़ो में जरूर आएगी कमी।।

अधिक से अधिक लोगों को किया जा रहा जागरूक… DGP अशोक कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button