
यातायात सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस का अभियान।।
मुख्य मार्गो पर ठेली फड़ लगाने से सड़कों पर बनी रहती है जाम की स्थिति।।

शहर भर में सड़क किनारे अतिक्रमण पर ठेली फड़ लगाने वालों के खिलाफ अभियान।।
फुटपाथों पर ठेली लगा पैदल चलने वाली जनता के मार्गो को भी कर रहे अवरुद्ध।

देहरादून ट्रैफिक पुलिस का बड़े स्तर पर अभियान।।
ड्रोन की मदद से भी नजर रख की जा रही कार्यवाही।।




