
स्नेचिंग की घटना का 36 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा..
घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 2 आरोपियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
आरोपियों के कब्जे से घटना में छीने गये 11500/- रू0 नगद व अन्य दस्तावेज हुए बरामद।।
गिरफ्तार आरोपी शातिराना ढंग से देते थे घटना को अंजाम, महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों को करते थे टारगेट।।
महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चो की रैकी कर मौका मिलते ही झपटमारी कर मौके से हो जाते थे फरार।।
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने समीर और आसिफ नाम के आरोपी अरेस्ट।।




