ऊधमसिंह नगर
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने पकड़े 3 शातिर चोर,11 चोरी के वाहन भी बरामद,नशे की लत ने बनाया चोर

उधमसिंहनगर पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा।।
दुपहिया वाहन चोरी करने वाले 3 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे।।
चोरों से चोरी की दस मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी वाहन बरामद।।
रामपुर रोड पर स्थित एक खंडहर में छिपाते थे चोरी की गाड़ियां।।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा शेरगढ़ के उमेश गुप्ता को बेचते थे चोरी की गाड़ियां।।
रितिक,सूरज और रजनीश तीनों नशे के है आदि लत पूरा करने के लिए करते थे गाड़िया चोरी।।
पूर्व में भी तीनों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज है चोरी के है मुकदमे।।
SSP मंजुनाथ टीसी द्वारा चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को गुड एंट्री और दस हजार का ईनाम।।




