ऊधमसिंह नगर

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया ऊधमसिंहनगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद प्रभारी मंत्री/कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बाजपुर के गुमसानी और चकरपुर पहुंचकर लेबड़ा नदी के बहाव के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति का जायजा लिया और निरीक्षण के पश्चात कहा कि हर व्यक्ति का जीवन अनमोल है और आपदा के समय किसी भी प्रकार की जनहानि न हो। उन्होंने कहा कि बाजपुर में जल भराव की स्थिति मानव जनित है क्योनि लेबडा नदी जोकि 12 मीटर चौड़ी थी, उसकी वर्तमान में चौड़ाई 2 से 4 मीटर तक सिमट गई है। वही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समस्याओं का स्थायी समाधान करना है ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावी कार्य योजना तैयार की जाए और यह तभी संभव है जब सॉलिड कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आपदा की स्थिति में सरकार जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।


इसीलिए मुख्य कृषि अधिकारी को बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर, रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं मंत्री ने कहा कि आपदा को रोका नहीं जा सकता लेकिन उसके प्रभावों को अवश्य कम किया जा सकता है। आपदा संबंधित जो भी प्रस्ताव शासन को भेजे जाएं, उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानकारी दे ताकि प्रभावी ढंग से पैरवी की जा सके। काशीपुर और बाजपुर में बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए डीएम, एसएसपी सहित बचाव एवम राहत कार्य में लगी सभी टीम को बधाई दी। प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि समस्या का एक साल के भीतर समाधान हो जाएगा।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा ली गई अधिकारियों की बैठक में जिले डीएम,एसएसपी सहित संबंधित विभाग के तमाम जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button