चमोली
ATM बदलकर धोखाधड़ी करने वाले 2 शातिरों को पुलिस ने किया अरेस्ट

ATM बदलकर कर धोखाधड़ी करने वाले 2 शातिर अरेस्ट।।
कर्णप्रयाग बाजार में एटीएम पर आई महिला की मदद के नाम पर बदला था कार्ड ।।
महिला के ATM कार्ड से शातिरों ने निकाले 61,085 रुपए।।
SP चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने कर्णप्रयाग पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के दिए थे निर्देश।।
वही धोखाधड़ी करने वाले शातिरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने खंगाले सीसीटीव।।
सीसीटीवी से बबरामद फोटेज के आधार पर चेकिंग के दौरान धरे गए दो आरोपी।।
दोनों आरोपी गौरव शर्मा उर्फ सागर और राहुल राजपूत दिल्ली के है रहने वाले।।
घटना में इस्तेमाल स्कूटी अलग अलग बैंक खातों में भेजी गई रकम की रसीद बरामद।।
SP चमोली प्रमेन्द्र डोभाल के मुताबिक पहाड़ों में सक्रिय अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर।।




