देहरादून
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत दून पुलिस की कार्यवाही तस्कर अरेस्ट

ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने के अभियान में पुलिस की कार्यवाही जारी।।
50 ग्राम अवैध अफीम के साथ मोटरसाइकल सवार उत्तरकाशी का युवक अरेस्ट।।
उत्तरकाशी से देहरादून के रायपुर में सप्लाई के लिए आया था आरोपी विनोद।।
रायपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पेडलर विनोद भण्डारी को किया अरेस्ट।।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा अपने ही खेत में चोरी छिपकर करता था अफीम की खेती।।
बरामद अफीम की अनुमानित कीमत एक लाख रुपए।।
रायपुर थाना पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया नशा तस्कर।।




