देहरादून
मुख्यमंत्री से मिलने सीएम आवास पहुंचे थे पुलिस कर्मी लेकिन

देहरादून
रैंकर्स परीक्षा रद्द होने पर मायूस हुए कर्मी पहुंचे सीएम आवास।।
दो दर्जन से ज्यादा कर्मी एकत्रित हो मुख्यमंत्री से मिल रखना चाहते थे अपनी बात।।
राजभवन और सीएम आवास में ही ट्रैनिंग करने वाले कुछ कर्मी भी बताए जा रहे शामिल।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे कैंट कोतवाल, गुस्साए कर्मियों को समझा बुझा कर भेजा ।।
सीएम से मुलाकात न होने पर DGP अशोक कुमार से मिलने पहुंचे पुलिस कर्मी।।
DGP अशोक कुमार ने असमंजस की स्थिति को किया साफ।।




