हरिद्वार
जहरीली शराब पीने से 5 की मौत,आबकारी विभाग की कार्यशैली पर फिर उठे सवाल

हरिद्वार
हरिद्वार में फिर जहरीली शराब से कोहराम।।
जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की हुई मौत।।
अन्य कई लोगों की हालत नाजुक कही बढ़ न जाए मौतों का आंकड़ा।।
आबकारी विभाग की कार्यशैली पर फिर खड़े हुए सवाल।।
आगामी पंचायत चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब का इस्तेमाल…सूत्र
पूर्व में भी जहरीली शराब के सेवन से जा चुकी कई जाने।।
जहरीली शराब पीने से देहरादून,हरिद्वार उधमसिंहनगर में हुई थी सबसे ज्यादा मौत।।
पूर्व में हुई घटनाओं के बावजूद लापरवाह बना बैठा आबकारी विभाग।।
मामलें को लेकर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप।।
आसपास कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों की धरपकड़ तेज।।



